समस्तीपुर, अगस्त 3 -- रोसड़ा। शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश रविवार को दिन भर झमाझम बरसती रही। जिसके कारण रोसड़ा शहर जलमग्न हो गया। शहर की गलियों की बात तो छोड़ दें शहर के मध्य से होकर गुजरने वाली एसएच 55 पर भी जगह जगह घंटों घुटने भर पानी लगा रहा। मोहल्लों व शहर के निचले इलाकों के अधिकांश घरों व शहर के दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दुकानदारों को सामानों की क्षति का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। अधिकांश गलियों और सड़कों की स्थिति नारकीय बन गयी है। महावीर चौक से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली पीसीसी सड़क झील में तब्दील होती दिखी तो वहीं वार्ड नं 11 में अरविंद सिंह के घर से आरपीपीएम कॉलेज होते हुए महादेव मठ प्राथमिक विद्यालय को जानेवाली सड़क जलमग्न हो गयी । इसके अलावे दिलीप टेक्निकल कॉलेज के आगे से ...