समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- रोसड़ा। रोसड़ा क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। विद्युत आपूर्ति को अधिक सुदृढ़, विश्वसनीय और निर्बाध बनाने की दिशा में ग्रिड रोसड़ा की स्थापित क्षमता में बड़ी वृद्धि की गई है। पावर ट्रांसफॉर्मर के उन्नयन के बाद अब ग्रिड की कुल क्षमता 90 एमवीए हो गई है, जिससे रोसड़ा सहित आसपास के कई पावर हाउस क्षेत्रों में पीक लोड के दौरान भी बेहतर और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। विद्युत सहायक अभियंता संजीत कुमार कापर ने बताया कि पूर्व में ग्रिड रोसड़ा में तीन पावर ट्रांसफॉर्मर कार्यरत थे, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 20 एमवीए थी। इस प्रकार ग्रिड की कुल क्षमता 60 एमवीए थी। अब इनमें से एक 20 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर को उन्नत कर 50 एमवीए का कर दिया गया है। इस उन्नयन के बाद ग्रिड रोसड़ा की कुल क्षमता बढ़कर 90 एमवीए हो...