समस्तीपुर, फरवरी 8 -- रोसड़ा, निज संवाददाता। भाकपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को फतेहपुर में रामउदगार मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें जिलामंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने पार्टी सदस्यता नवीकरण एवं सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजना तथा उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची निर्माण करने तथा जॉब कार्ड निर्माण के लिए विभाग द्वारा 04 से 10 फरवरी तक सभी पंचायतों में कैम्प आयोजित कर किया जाना था। पर अब तक कैम्प की शुरुआत नहीं किये जाने से आवास योजना में नाम जोड़ने व जॉब कार्ड बनवाने में बिचौलिए सक्रिय है, जिससे गरीबों का आर्थिक दोहन जारी है। भाकपा कार्यकर्ताओं ने पीओ के समक्ष आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए सभी पंचायतों में प्रचार-प्रसार किये जाने तथा जॉब कार्ड निर्माण किये जाने ...