समस्तीपुर, अगस्त 12 -- रोसड़ा। नगर परिषद की सामान्य बैठक सोमवार को सभापति मीरा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें नगर के सर्वांगीण विकास और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में नल जल योजना को प्रभावी बनाने के लिए सभी वार्डों में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने, आवश्यकतानुसार बोरिंग और जल मीनार निर्माण तथा जलापूर्ति से वंचित लाभुकों तक शीघ्र पानी पहुंचाने का निर्णय लिया गया। नगर की स्वामित्व वाली भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण रोकने के लिये चहारदीवारी बनाने पर भी सहमति बनी। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए पर्याप्त दैनिक मजदूर नियुक्त करने, त्योहार व बरसात में सफाई में कटौती न होने तथा जलजमाव निवारण हेतु डिवाटरिंग मशीन के तत्काल उपयोग और स्थायी ड्रेनेज सुधार के मास्टर प्लान की रूपरेखा तैयार करन...