समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- रोसड़ा। रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने, रोसड़ा लोकसभा एवं सिंघिया विधानसभा क्षेत्र के पुनर्गठन, जर्जर सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर रविवार को अनुमंडल मैदान के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में बिट्टू सिंह, लालू यादव, ओमप्रकाश लाल,आशीष झा, नीतीश पासवान, संतोष यादव, श्यामबाबू सिंह, सकेत शर्मा, अर्जुन सिंह, मो. जावेद, मुरारी गुप्ता, पंकज झा, जितेंद्र कुमार राम, सुखित सहनी, सुनील रजक, डॉ. एस कुमार, राजेश कुमार सुमन, मनीष कुशवाहा, समेत दर्जनों अनुमंडलवासी धरना में शामिल रहे। धरनार्थियों ने कहा कि रोसड़ा अनुमंडल जिला बनने के सभी मापदंड पूरा करता है। वर्ष 1994 में तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा रोसड़ा को जिला घोषित किया गया था, लेकिन पिछले...