समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- रोसड़ा। रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र लंबे समय से जिला का दर्जा पाने के लिए संघर्षरत है। इन मुद्दों को लेकर अधिवक्ता मिश्रा बारूद ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना दी है। आवेदन में अधिवक्ता श्री बारूद ने आगामी 28 सितंबर 2025 को अनुमंडल पार्क के समीप धरना पर बैठने की बात कही है। आवेदन में कहा गया है कि 1994 में तत्कालीन बिहार सरकार ने रोसड़ा को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन राजनीतिक उपेक्षा के कारण यह अब तक संभव नहीं हो सका। 30 वर्षों से रोसड़ा वासी सम्मान और अधिकार के लिए आंदोलनरत हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला का दर्जा मिलने पर ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव है। जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति के अभाव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, क्रीड़ा, रोजगार और रेलवे जैसी बुनियादी समस...