मैनपुरी, अगस्त 5 -- क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रोस्टर के अनुसार साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि सफाई कार्य ठीक से हो रहा है या नहीं। वहीं उन्होंने मापदंडों को परखा और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांछपुर, मीठेपुर, हाजीपुर नेरा, सरायमुगलपुर, लाखनमऊ व खेड़ामहान सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में रोस्टर व्यवस्था लागू कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सफाई कर्मचारियों की टीम द्वारा नाली नालों की सफाई, झाड़ी कटाई, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, फॉगिंग आदि का कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण में बीडीओ को रोस्टर मे...