प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह के सामने सोमवार को सबसे अधिक शिकायतें अफसरों ने बिजली विभाग की बताई। प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निर्धारित रोस्टर के तहत बिजली आपूर्ति कराएं। साथ ही ट्रांसफॉर्मर जलने पर निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में बदलवाएं। इसके लिए सम्बंधित अफसरों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए जाएं। उन्होंने रोडवेज बस अड्डे से इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने के लिए एआरटीओ और रोडवेज डिपो के एआरएम को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को विकास भवन सभागार में अफसरों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों की प्रगति जानी। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से समस्याएं पूछी। जनप...