प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एसआरएन अस्पताल की हालत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद प्रतिदिन प्रशासनिक अफसर वहां की व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं। बार-बार कहने के बाद भी रोस्टर के अनुसार चिकित्सक नहीं पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को जब एसीएम थ्री ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो तमाम खामियां सामने आईं। एसीएम के निरीक्षण में रोस्टर के अनुसार डॉक्टर नहीं मिले। कुछ जगह सीनियर डॉक्टर नहीं दिखे। इसे सुधारने के लिए कहा गया। एसीएम जब दवा काउंटर पर पहुंचे तो वहां आधी अधूरी दवा होने के कारण मरीज भी नाराज दिखे। अधिकारी ने समय से दवाओं को खरीदने के निर्देश दिए। हड्डी रोग विभाग में डॉ. नवीन सिंह की ओपीडी के बाहर वीरेंद्र पाल से एसीएम मिले, उनका नाम, समस्या व कहां के निवासी हैं पूछकर उनका जवाब अपनी डायरी में...