गोरखपुर, जून 2 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। तारमंडल उपकेंद्र में शुक्रवार को सुबह 10 एमवीए का पॉवर ट्रांसफार्मर के गरम होने से क्षेत्र के करीब पांच हजार से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई थी। शुक्रवार की रात से क्षेत्र के लोगों को रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति दी जा रही है। बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार की देर रात ट्रांसफार्मर को सही कर आपूर्ति बहाल की गई है। शुक्रवार से ही तारमंडल उपकेंद्र क्षेत्र कैलाशपुरी, दाउदपुर, इंदिरा नगर, नहर रोड, जीडीए पूर्वी, बिलंदपुर, जेमिनी गार्डेनिया, विवेकपुरम आदि इलाके के लोग बिजली की आवाजाही से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस और लोहिया उपकेंद्रों से फीडरों को जोड़ा गया है, जिससे रोस्टर के मुताबिक बिजली दी गई, लेकिन उपभोक्ता इसके बाद भी परेशान हुए। अधीक्षण अभियंता शहरी लोकेंद्...