बस्ती, जनवरी 5 -- बस्ती। नए वर्ष में महिला जागरूकता के लिए चलने वाले विशेष अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से जारी रोस्टर के तहत जिले के सभी थानाक्षेत्रों में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिलेभर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता अभियान चलाया। बहू-बेटी सम्मेलन में महिलाओं और बालिकाओं को साइबर अपराध, महिला अपराध के साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों आदि की जानकारी देकर जागरूक किया। वहीं एंटी रोमियो स्क्वाड टीम जनपद बस्ती ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जन-जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया। बता दें कि मिशन शक्ति फेज पांच के तहत बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला अधिकार, नए कानूनों के साथ ही साइबर जागरूकता भी पाठ आधी आबाद...