गोंडा, अक्टूबर 14 -- बालपुर, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का खाका खींचने के लिए हरसाल बैठक होती है। इसमें विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाता है। हलधरमऊ विकास खंड में लगातार दो दिन बैठक के लिए रोस्टर जारी हुआ लेकिन एक भी ग्राम पंचायत में बैठक नहीं हो सकी। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ देवनायक सिंह ने बताया कि बैठक का रोस्टर जारी हुआ है। लेकिन बैठक हुई कि नहीं इसकी सूचना नहीं है। विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत गुरसड़ा, कोंचाकासिमपुर, मलौना, खानपुर, हलधरमऊ व पिपरी राउत में 2026-27 में होने वाले विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार किये जाने को लेकर खुली बैठक की जानी थी। ग्राम पंचायतो में तैनात सचिवों की लापरवाही और मनमानी की वजह से दो दिनों में एक भी ग्राम पंचायत में खुली बैठक नहीं हो पायी है। इसके पूर्व सोमवार को...