महाराजगंज, जनवरी 24 -- महराजगंज। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सभी उपडाकघर निरीक्षकों को पत्र भेजकर पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 0-5 वर्ष के बच्चों का प्राथमिकता के आधार कार्ड पर आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों का आधार बनवाने के लिए रोस्टर तैयार कर प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक महराजगंज से जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा समन्वय स्थापित किया था। लेकिन अभी तक अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। ऐसे में रोस्टर के अनुसार ही बच्चों का आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दशा में बनाया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...