बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- रोस्टर का करें पालन, पशुपालकों की सुविधाओं का रखें ख्याल राजकीय पशु चिकित्सालय का जिला पशुपालन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान सभी पशु चिकित्सक और कर्मी पाये गये उपस्थित फोटो पशु अस्पताल : राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण करते जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार ने सोमवार को शहर के अस्पताल चौक के पास संचालित राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पशु चिकित्सकों को समय का पालन करने और पशुपालकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया गया। उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया और सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि इस पशु चिकित्सालय में 24 घंटे चिकित्सा सेवा बहाल रहती है। प्रातः 8:30 से...