लखनऊ, सितम्बर 16 -- हजरतगंज स्थित रोस्टरी कॉफी हाउस में वर्कशॉप के आयोजन का इंस्टाग्राम पर फर्जी विज्ञापन अपलोड कर जालसाज ने 25 हजार रुपए ऐंठ लिए। कॉफी हाउस के मैनेजर की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। हजरतगंज स्थित रोस्टरी कॉफी हाउस के मैनेजर छोटन हजारा के मुताबिक कुछ दिन पहले कुछ प्रतिभागी वर्कशाप के लिए आए। जबकि रोस्टरी कॉफी हाउस में कोई वर्कशॉप नहीं थी। जांच की तो पता चला कि 1 मई को लखनऊ पाटरी इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट वायरल की गई। पोस्ट में रोस्टर कॉफी हाउस लखनऊ के साथ मिलकर पॉटरी वर्कशॉप आयोजित होने की बात थी। वर्कशॉप में शामिल होने के लिए 850 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। जाल में फंसे करीब 30 लोगों ने 25 हजार से अधिक रुपए जमा कर दिए। मैनेजर छोटन हजारा का आरोप है कि कॉफी हाउस की तरफ से वर्कशॉप का आयोजन नह...