समस्तीपुर, मई 2 -- समस्तीपुर। जिले में चार हजार से अधिक सराफा व्यापारी हैं। रोसड़ा बाजार में एक हजार से अधिक जेवर की दुकानें हैं। ये व्यापारी दहशत के साए में प्रतिदिन अपना कारोबार कर रहे हैं। रोसड़ा बाजार बेगूसराय से लेकर कुशेश्वरस्थान तक के लोग जेवर खरीदने के लिए आते हैं। बाजार में भीड़ अधिक रहने पर बदमाश इसका फायदा उठाते हैं। कई बार व्यापारियों और ग्राहकों के साथ लूट की वारदात हो चुकी है। पुलिस की टीम पहले नियमित रूप से गश्त लगाती थी, लेकिन अब वह बंद हो चुकी है। इसको लेकर भी व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है। उन्होंने फिर से साइरन बजाते हुए गश्त करने की मांग की है। समस्तीपुर जिले में सोने-चांदी की करीब साढ़े चार हजार दुकानें है। खासकर रोसड़ा अनुमंडल में करीब एक हजार दुकानें हैं। वहीं शहर में ऐसी दुकानों की संख्या 300 के करीब होगी। रोस...