समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- रोसड़ा। आगामी दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में आयोजित अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने की। बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार सिंहा, डीसीएलआर कंचन कुमारी झा, सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, नगर परिषद के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में एसडीओ ने कहा कि सभी पूजा समितियां मेला व विसर्जन जुलूस की पूर्व अनुमति अनिवार्य रूप से लें। आवेदन पत्र में रूट चार्ट व समिति सदस्यों के नाम दर्ज होना जरूरी है। सभी थानाध्यक्ष थानावार शांति समिति की बैठक कर गृह विभाग की गाइडलाइ...