पीलीभीत, सितम्बर 21 -- जहानाबाद। संवाददाता हाईवे पर बेशक गजरौला और बीसलपुर मार्ग पर बरसों से फैले अंधेरे के बाद रोशनी हो गई। पर लंबे समय से तैयार बालपुर पट्टी के आसपास गए ओवरब्रिज पर घुप अंधेरा छाए रहने से वाहन सवारों को परेशानियां हो रही हैं। आलम यह है कि अंधेरे में यहां वहां बैठे आवारा पशु रफ्तार में बाधक बन कर हादसों का सबब बनते हैं। पीलीभीत बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा से पहले जहानाबाद हाईवे की तरफ बायपास ओवरब्रिज बन कर तैयार है। जब यह बन कर तैयार हुआ तो लंबे समय तक इसकी लाइट नहीं जलीं और अंधेरे में ही वाहनों का आना जाना हुआ। ममाला सुर्खियों में आया तो आखिरकार रोशनी हो गई। इसके बाद वाहनों के आने जाने में सहूलितय हुई। पर कुछ समय जलने के बाद फिर से अंधेरा हो गया। यही आलम पीलीभीत बरेली हाईवे पर डिवाडर युक्त मार्ग का है। यहां भी अब तक रोशनी ...