मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास का कार्य अंतिम चरण में है। पूरे बाइपास पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है। रात में लाइट जलने से पूरा बाईपास दुधिया रोशनी से जगमग कर रहा है। 18 किलोमीटर लंबी इस बाईपास सड़क का 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अब सिर्फ कपरपुरा स्थित आरओबी का गर्डर चढ़ाने का काम शेष है। इसके लिए एनएचएआई ने रेलवे को पत्र लिखा है। एनएचएआई के पटना डिविजन के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि आरओबी को छोड़कर अन्य सभी काम पूरा कर लिया गया है। अगले 10 मई से रेलवे की ओर से ब्लॉक मिल जाने पर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू होने की उम्मीद है। रेलवे से 15 से अधिक ब्लॉक लेकर गर्डर चढ़ाया जाएगा। गर्डर चढ़ने के बाद 21 दिनों तक फिनिशिंग की जाएगी। पूरी प्रक्रिया में करीब दो महीने का समय लगेगा। जुलाई में आ...