हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड की एकमात्र राष्ट्रीय न्यास पंजीकृत संस्था 'रोशनी सोसाइटी' को बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के अधिकारों, पुनर्वास और अभिभावकों के सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित 'डॉ. रीता पेशावरिया मेनन एवं श्रीमती प्रेमलता पेशावरिया राष्ट्रीय पुरस्कार' प्रदान किया गया। लखनऊ स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय अभिभावक बैठक में एनआईईपीआईडी (राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान) और 'परिवार' (देशभर के अभिभावक समूहों का महासंघ) ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में 25 राज्यों से आए 350 से अधिक अभिभावक एवं उनके संगठन शामिल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह की गरिमा बढ़ाने कर्नाटक के राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय म...