इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा। क्रिसमस को लेकर शहर की क्राइस्ट द किंग चर्च में बुधवार को पूरे दिन तैयारी चलती रही। पूरे चर्च परिसर को रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों और विभिन्न प्रकार की कैंडिलों से सजाया गया है। वहीं यीशु के जन्म से संबंधित झांकियां भी लगाई गई है। रात 7:30 बजे से चर्च में कैरोल सिंगिंग के साथ क्रिसमस के कार्यक्रम शुरू हो गये थे जो गुरुवार तक चलेंगे। जिले में रोमन कैथोलिक और सीएन आई दोनों ही समुदाय के लोग रहते हैं जो क्रिसमस के त्यौहार को काफी उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं । सेंटमेरी इन्टर कालेज के मैनेजर फादर बिंसन की देखरेख में पिछले कई दिनों से क्राइस्ट द किंग चर्च में क्रिसमस पर्व की तैयारियां चल रही थीं। 24 दिसंबर की रात 7.30 बजे से कैरोल सिंगिंग के साथ क्रिसमस के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई थी। क्रिसमस को लेकर क्रिश्च...