बोकारो, अगस्त 13 -- रोशनी से जगमग होंगे चंद्रपुरा के मुख्य रास्ते चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के सबसे बड़े गांव तेलो की तीनों पंचायत की गलियां बिजली की रोशनी से रात में जगमग कर रही हैं। पंचायत द्वारा यहां के सभी मुख्य पथों में सोलर युक्त लाइट लगाई गई है। पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार तेलो में करीब 900 लाइट लगाई गई है। ग्रामीणों को इससे काफी सहूलियत हो रही है और गांव में रात के वक्त शहर का लूक देखने को मिल रहा है। चंद्रपुरा के बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने बताया कि चंद्रपुरा के प्रमुख रास्तों में आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी है। आने वाले समय में तेलो जोरिया से तारानारी मुख्य गली व मदनपुर से नर्रा पहाड़ी मंदिर तक तथा चंद्रपुरा पंचायत की सीमा तक जरेड़ा से सड़क किनारे लाइट लगाई जाएगी। बीडीओ ने बताया कि चंद्रपुर...