प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। शहर के चर्चोँ में क्रिसमस उत्सव की तैयारियों तेज हो गयी हैं। प्रभु के आगमन की खुशियां का मनाई जा रही हैं। इस क्रम में गुरुवार को नैनी कम्युनिटी चर्च में कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डायोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) के बिशप मॉरिस एडगर दान रहे। इस अवसर पर मसीही समाज के लोगों मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु की आराधना की। कार्यक्रम की शुरुआत में बाइबिल के पुराने नियम से पाठ किया गया, जिसके बाद सेंट जॉन्स चर्च, कटरा चर्च, सेंट पॉल्स चर्च, सेंट्रल मेथडिस्ट चर्च और इलाहाबाद बाइबिल सेमिनरी की गायन मंडलियों ने स्तुति-भजनों की प्रस्तुति दी। लोगों ने झूमो नाचो खुशी से आज, यीशु पैदा हुआ... गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर बिशप ने कहा कि मानव जीवन की सच्चाई भी कुछ उसी तरह है, जब मनुष्य यह सोचकर पाप क...