किशनगंज, जुलाई 19 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम पटना के आलोक में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर किशनगंज में केंद्र प्रशासक के रिक्त पद पर रोशनी परवीन का चयन किया गया है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा अपने कार्यालय वेश्म में रोशनी परवीन को नियोजन पत्र प्रदान किया गया। डीएम ने उन्हें अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा पीड़ित महिलाओं एवं जरूरतमंदों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थी का नियोजन मिशन शक्ति योजना के मार्गदर्शिका के अनुसार किया गया है, जो भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश एवं जिला प्रशासन के आदेशों के अधीन रहेगा। इस पद प...