कन्नौज, नवम्बर 8 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एडीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुनी। इस दौरान आंख में बारूद जाने से अपनी रोशनी गंवाने वाली पीड़ित बालिका को एएसपी ने अपने पास बिठा कर उसकी पीड़ा सुनी और कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में 11 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से पुलिस से संबंधित पांच का निस्तारण कर दिया गया। एडीएम देवेंद्र सिंह, एएसपी अजय कुमार, सीओ सदर अजय प्रताप और कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। राजस्व संबंधी तीन प्रार्थना पत्र आए, जिनके निस्तारण के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम को भेजा गया। पुलिस संबंधी आए आठ प्रार्थना पत्रों में से चार में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि अन्य के लिए जांच के आदेश दिए गए। दीपावली के...