नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Diwali Pose Ideas with Diya Lights : आज देशभर में दीपों और खुशियों का त्योहार दिवाली 2025 मनाया जा रहा है। महिलाएं इस दिन सुबह जल्दी उठते ही शाम की पूजा के लिए भोग से लेकर साड़ी तक, सब कुछ समय से तैयार करने लगती हैं। हालांकि सोशल मीडिया के इस दौर में दिवाली सेल्फी के बिना सब कुछ फीका लगने लगता है। अगर आप अपने व्हाट्सएप डीपी और परिवार के साथ खूबसूरत यादें संजोकर रखने के लिए कोई अच्छी दिवाली फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं लेकिन पोज को लेकर थोड़े कंफ्यूज हैं तो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मिनिषा पाठक से दीवाली पर दीयों के साथ फोटो खींचवाने के लिए बेस्ट दिवाली फोटो पोज आइडियाज ले सकते हैं।हाथ में दीया पकड़े हुए एक जलता हुआ दीपक अपने हाथों में पकड़ें और हल्के से मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देखें। फोटो के पीछे रंग-बिरंगे दीये या...