हरिद्वार, फरवरी 7 -- रोशनाबाद बाजार में मां के साथ सामान लेने आई पांच वर्षीय मासूम बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मां का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह घटना बीते गुरुवार करीब शाम चार बजे की बताई जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने मृत बच्ची के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता अरविंद सिंह पुत्र कमलेश निवासी हाल रोशनाबाद ने शिकायत में कहां की उसकी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी परी को पैदल लेकर रोशनाबाद खरीदारी करने आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...