फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- शमसाबाद, संवाददाता। रोशनाबाद गांव में बुखार का हमला तेजी से हो रहा है। इसके चलते तीन दर्जन से अधिक लाग बीमार हैं। खांसी, जुकाम से भी शरीर जकड़ रहा है। बीमार प्राइवेट में इलाज करा रहे हैं। अभी तक गांव में स्वास्थ्य टीम नही पहुंची है। बीमारों में पप्पू, मोनू, सोनू, राजीव, बृजेश, रजनीश, छोटू, अवधेश आदि हैं। बीमारोंे ने बताया कि जोर का बुखार आ रहा है और शरीर भी टूट रहा है। उठने बैठने तक की हिम्मत नही हो पा रही है। वहीं तीमारदारों का कहना है कि जिस तरह से गांव में बुखार बढ़ रहा है समझमें नही आ रहा है कि यह कौन सा बुखार है जो लोगों को दिक्क्त दे रहा है। बुखार के साथ साथ खांसी, जुकाम के भी मरीज बढ़ रहे हैं। अभी तक गांव में कोई स्वास्थ्य टीम नही आयी है। इस कारण बीमार प्राइवेट में इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव में...