हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। रोशनाबाद क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग में शनिवार को पहला मुकाबला रोशनाबाद स्टेडियम में पीएसए और सत्यम क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत पीएसए ने बल्लेबाजी करते हुए की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सत्यम क्रिकेट अकादमी ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 9.4 ओवर में ही 97 रन का लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। सत्यम अकादमी के बल्लेबाज संदीप मैच के स्टार रहे। उन्होंने 30 गेंदों में 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी संदीप का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...