प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। शहर में बारिश से जर्जर मकान भी ढहने लगे हैं। रोशनबाग के तार बाबू गली में रविवार को झमाझम बारिश के बीच मोहम्मद कलीम बख्श का जर्जर मकान ढह गया। मलबे के नीचे किसी के नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया। जर्जर मकान ढहने से मोहल्ले के लोगों में खलबली मची रही। खुल्दाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मोहम्मद कलीम बख्श के मकान में किरायेदार के साथ न्यायालय में मामला विचाराधीन है। जर्जर मकान में कोई नहीं रहता। इससे जानमाल की हानि नहीं हुई। मकान का एक हिस्सा रविवार को बारिश के बीच ढह गया था। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2023 में नगर निगम ने जर्जर मकानों को गिराने का सिर्फ कागजों पर अभियान चलाकर खानापूर्ति कर लिया था। क्षेत्र में कई जर्जर पुराने मकान हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं।

हिंदी ह...