वरिष्ठ संवाददाता, जून 11 -- गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की हत्या में आरोपित प्रधान बजरंगी शाही के रामगढ़ताल स्थित एक अधिवक्ता के घर में मंगलवार को खुदकुशी की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होते ही रामगढ़ताल थाने के अलावा शाहपुर और कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दरवाजा अंदर से बंद होने और रोशनदान से लटकती रस्सी दिखने से पुलिस ने कुछ समय के लिए मान लिया कि उसने खुदकुशी कर ली है। हालांकि, बजरंगी शाही के परिजनों के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि बजरंगी शाही पीछे के दरवाजे से फरार हो गया है। जिस पर न तो पुलिस की नजर पड़ी और न ही मकान मालिक ने इसकी जानकारी दी। उधर, शरण देने के आरोप में थाने लाए गए अधिवक्ता के समर्थन में कई अधिवक्ता आ गए और बाद में उन्होंने बताया कि उनका लेना-देना नहीं है, किराएदार ने शरण दिया था। ...