राहुल मानव, जुलाई 27 -- दिल्ली के प्रतिष्ठित रोशनआरा क्लब को फिर से विकसित कर लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। 1922 में रोशनआरा क्लब को स्थापित किया गया था। 103 वर्ष पुराने इस क्लब में लोगों को कई सुविधाएं प्रदान होंगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने क्लब को दो वर्ष पहले अपने अधीन लेने के बाद अब इसे नए तरह से विकसित किया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को क्लब की पुनर्निमित धरोहर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल, डीडीए के उपाध्यक्ष एन. सरवण कुमार, डीडीए के प्रधान आयुक्त (खेल, आवास व अन्य) चितरंजन दास व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 22 एकड़ में फैले रोशनआरा क्लब में दिल्ली के नागरिकों को भी स्थायी सदस्यता मिलेगी। इसके लिए डीडीए सदस्यता शुल्क तय करेगा। इसके अलावा रविव...