गौरीगंज, फरवरी 15 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड की रोवर्स रेंजर्स इकाई का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को प्रारंभ हुआ। इस शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ ब्रजेश सिंह ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ सिंह ने शिविरार्थियों को रोवर्स रेंजर्स के लक्ष्य वाक्य हमेशा तैयार रहो से अवगत कराया और बताया कि इस इकाई के तहत सामाजिक और भौगोलिक विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए युवा तैयार होते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संदीप कुमार निगम, डॉ गौरव त्रिपाठी और डॉ कुश मिश्रा ने शिविरार्थियों का उत्साह वर्धन किया। शिविर में प्रशिक्षण भारत स्काउट गाइड विंग के प्रशिक्षकों शशांक यादव, सचिन शर्मा और अर्चना यादव द्वारा दिया जा रहा है। शिविर में रोवर्स-रेंजर...