चंदौली, नवम्बर 18 -- सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में रोवर्स-रेंजर्स के सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन विविध गतिविधियों, सामाजिक जागरूकता और प्रशिक्षण सत्रों के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने शिविर का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षार्थियों को अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण सत्र में नेतृत्व क्षमता, समय प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, स्काउट-गाइड सिद्धांत, टीमवर्क तथा सामाजिक उत्तरदायित्व से संबंधित विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रो. विजेन्द्र सिंह, रेंजर प्रभारी डॉ. प्रीतम उपाध्याय, प्रो इंद्रदेव सिंह,डॉ. अमन मिश्रा, डॉ. योगेन्द्र तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...