पीलीभीत, जनवरी 30 -- बीसलपुर। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रशिक्षकों ने व्यायाम करना सिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोवर्स रेंजर्स ने ध्वजारोहण कर किया। बीसलपुर के राजकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय चल रहे रोवर्स रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण शिबिर के तीसरे दिन रोवर्स रेंजर्स को मंकी ब्रिज प्राथमिक चिकित्सा अन्तराल घायल व्यक्ति को पट्टी बांधना, दो लाठी एक चादर से स्ट्रेचर बना कर लाने ले जाने व रस्सी स्ट्रेचर ड्रिल आदि के बारे में बताया। प्राचार्य डा. सुशील कुमार सेनी डा. अल्का मेहरा डा. चन्द्रप्रभा गंगवार डा. रजत गंगवार डा. महेन्द्र पाल डा. रोहित पटेल, कार्यालय अधीक्षक दिनेश बाथम एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...