अमरोहा, फरवरी 17 -- जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में चल रहे रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय कैंप का सोमवार को समापन हुआ। प्रतिभागियों ने सुंदर टैंट व टॉवर बनाए। सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट योग्यतम की उत्तरजीविता सिद्धांत को समझा। लोक गीत और नृत्य से सभी का मन मोहा। कालेज प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने रोवर्स रेंजर्स को बताया कि कैसे वह समाज और राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक बन सकते हैं। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रेंजर्स प्रभारी डा.नीरज त्यागी ने टेंट में जीवन जीने के तरीकों को बताया। रोवर्स प्रभारी डा.उमेश कुमार ने बताया कि जंगल में पर्यावरण के साथ सामंजस्य कैसे बनाएं। इस दौरान डा.अनिल रायपुरिया, डा.मनन कौशल, डा.प्रदीप सिंह, डा.हिमांशु शर्मा, डा.रश्मि गुप्ता, डा.मोहम्मद तारिक, डा.सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...