चंदौली, मार्च 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। एलबीसी पीजी कॉलेज पं पारसनाथ तिवारी नवीन भवन में मंगलवार को जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो उदयन, प्रो संजय, प्रो इशरत, वंदना, डॉ. नौशाद और प्रो भावना ने कराया। इस दौरान आरंभ में स्काउट गाइड के ध्वज को फहराया गया। इसके बाद रोवर्स रेंजर्स की सात प्रतिभागी टीम ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार तिवारी ने कहा रोवर्स/ रेंजर्स का उद्देश्य युवाओं के विकास में योगदान देना है ताकि जिम्मेदार नागरिक बन सके। वही शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमताओं को रोवरिंग और रेंजरिंग की विधा के माध्यम से विकसित कर सकें। अध्यक्षता कर रहे प्रो उदयन ने कहा कि रोवर्स और रेंजर्स को अनुशासित रहना चाहिए...