जौनपुर, मार्च 19 -- जौनपुर, संवाददाता सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां में 33वां जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम का आयोजन किया गया। मंगलवार को दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। रोवर्स में मोहम्मद हसन और सहकारी पीजी कॉलेज संयुक्त विजेता हुए। वहीं रेंजर टीम में सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर ने बाजी मार ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह रहे। अध्यक्षता जिला मुख्यायुक्त रोवर्स रेंजर्स डॉ.रणजीत सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि कमलेश राय, प्रो. मुक्ता राजे एवं डॉ. आरडी सिंह रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ.संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा। आयोजक सचिव प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का आभार जताए। बताया गया कि प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रोफे...