रुद्रपुर, अगस्त 24 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रोवर्स, रेंजर्स इकाई में आगामी सत्र के लिए विद्यार्थियों से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी रोवर्स, रेंजर्स इकाई के प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन करने की 25 अगस्त अंतिम तिथि है। रेंजर्स इकाई के प्रभारी डॉ. विवेकानंद पाठक और रोवर्स इकाई की प्रभारी डॉ. दीपमाला ने बताया कि स्काउट के कार्यक्रमों में पहले से भाग ले चुके विद्यार्थियों को नामांकन में वरीयता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...