जौनपुर, फरवरी 20 -- जौनपुर,संवाददाता। माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान भभौरी में आयोजित रोवर्ष रेंजर्स एवं स्काऊट गाइड के पांच दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के चौथे दिन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल रहे प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किए। बीएसए ने कहा कि रोवर्ष रेंजर्स के उद्देश्यों को अपने अन्दर आत्मसात करें। जिससे भारत देश विश्व पटल पर अपना स्थान स्थापित करते हुए विश्व गुरु बन सके। प्रबंधक प्रोफेसर समर बहादुर सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता तिलकधारी महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरिओम त्रिपाठी ने की। इस मौके पर प्रो. हरिओम ने कहा कि सेवा भाव ही रोवर्ष रेंजर का मुख्य उद्देश्य है। संस्थान के संचालक डॉ. विजय बहादुर सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...