जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर। 5वीं ईस्ट जोन रोल बॉल सब-जूनियर (अंडर-14) प्रतियोगिता का आयोजन 6 और 7 दिसंबर 2025 को रूद्र सिंह रोल बॉल स्टेडियम, दिसपुर (असम) में होगा। ईस्ट जोन रोल बॉल एसोसिएशन एवं असम रोल बॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार, असम, नागालैंड और मेघालय की बालक एवं बालिका टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की दोनों टीमें मंगलवार सुबह स्टील एक्सप्रेस से कोलकाता होते हुए गुवाहाटी रवाना हो गईं। खिलाड़ियों और कोचिंग टीम ने बेहतर प्रदर्शन का संकल्प जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...