बलरामपुर, अगस्त 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा योजनांतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जिले के राजकीय विद्यालय में रोल प्ले, निबंध, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में किशोरावस्था एवं जीवन कौशलों का विकास विषय पर आधारित रहा। यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर विभिन्न विधाओं में राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा में आयोजित की गई। डीआईओएस मृदुला आनंद ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए तैयार रहने को कहा। जिला स्तरीय रोल-प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय हाई स्कूल मधवाजोत, द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा व तृतीय स्थान राजकीय हाई स्कूल सहजौरा की टीम ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में...