मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। क्रिप्टन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में एक अनूठे एवं प्रेरणादायी समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और कल्पनाशक्ति से कई प्रेरणापद पात्र का सजीव प्रदर्शन किया। इस इंटर-हाउस रोल प्ले प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों यूनिटी, प्रॉस्पेरिटी, हारमनी और पीस के बाल प्रतिभागियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। कक्षा तीन से इनाया, कक्षा चार से हृतंभरा और कक्षा 5 से युविन ने प्रभावशाली संवादों, जीवंत अभिनय एवं सुंदर मंच प्रस्तुति के बल पर प्रथम स्थान अर्जित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...