अररिया, मई 16 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी व पर्यवेक्षीय स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। प्रशिक्षण शिविर में जोकीहाट विधानसभा के 43 से 89 मतदान केंद्रों के बीएलओ व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण प्रखंड निर्वाचक प्रबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य प्रकाश की देखरेख में किया जा रहा है। प्रशिक्षक के रूप में एएलएमटी राजेन्द्र प्रसाद साह, सहायक प्रशिक्षक के रूप में निवास कुमार झा, अनिल कुमार मंडल, रवि शंकर प्रसाद, संतोष कुमार मंडल, अमोद जयसवाल मौजूद थे। प्रशिक्षण के क्रम में एएलएमटी राजेन्द्र प्रसाद साह ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के कार्य व दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ के नियुक्ति, घर-घर सर्वेक्षण, प्र...