पलामू, जुलाई 23 -- पाटन। नावाजयपुर थाना के घोरीघाट नाला से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान, रोल गांव निवासी 52 वर्षीय मुखदेव उरांव के रूप में हुई है। नावाजयपुर के थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने बताया है कि मंगलवार की सुबह में पानी पर छहलाया हुआ शव देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। नाला से शव निकालकर पुलिस टीम ने मेदिनीनगर के मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार रविवार को घोरीघाट साप्ताहिक बाजार के लिए वे घर से निकले थे। रविवार की शाम में जब घर नहीं लौटे तब से परिजन उन्हे ढूंढ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...