नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- इंडियन रैपर बादशाह को लग्जरी चीजों का शौक है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और अब वह भारत के पहले रैपर बन गए हैं जिन्होंने रोल्स रॉयस कलिनन गाड़ी ली है। इस गाड़ी की कीमत 12.45 करोड़ है और यह एसयूवी दुनिया की सबसे लग्जरी और जबरदस्त गाड़ियों में से एक है जो कुछ ही सेलेब के पास हैं। बादशाह ने सोशल मीडिया के जरिए खुद यह अपडेट दिया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, जेन वाले लड़के। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में अपनी पहली कार खरीद का जिक्र भी किया, जिससे यह उपलब्धि और भी खास हो गई। सोशल मीडिया पर सभी बादशाह को बधाई दे रहे हैं।सिर्फ इनके पास है ये गाड़ी बता दें कि यह गाड़ी अब तक किम कार्दशियन, ड्रेक, किम कार्दशियन के पास है। वहीं भारत में ये शाहरुख खान, अल्लू अर्जुन, भूषण कुमार के पास है।बादशाह की बाकी गाड़ियां बादशा...