औरंगाबाद, जुलाई 10 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। रालोमो नेता व राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को मोबाइल पर धमकी भरे संदेश भेजे जाने का मामला सामने आने के बाद दाउदनगर के बुद्धिजीवी एंव सामाजिक लोगों ने चिंता व्यक्त की है। इसे व्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया है। अजय कुशवाहा ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्हें ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिसकी सूचना पहले ही स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। डॉ. दिनेश वर्मा, अजय कुशवाहा, विकास कुमार, अभिनव कुमार, मुन्ना कुमार, कमलेश कुमार, अवधेश वर्मा, राकेश कुमार, रवि मल्होत्रा एवं विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर इस...