अलीगढ़, जून 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों के बाद एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौटने वाली है। एक जुलाई से जनपद के समस्त विद्यालयों में पठन-पाठन का शुभारंभ होगा। इस बार स्कूल खुलना महज एक औपचारिकता नहीं होगा बल्कि, छात्रों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि पहले दिन बच्चों का स्वागत रोली-चंदन का टीका लगाकर और मिष्ठान वितरित करके किया जाए। उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसका उद्देश्य बच्चों में स्कूल के प्रति सकारात्मकता, आत्मीयता और जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देना है। स्कूलों को सजाया जाएगा और कुछ स्थानों पर विशेष सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जा सकता है। जनपद में कुल 2115 परिषदीय विद्यालय, 790 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त ...