बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। सरकारी स्कूल बच्चों से फिर गुलजार हो गये है । 1 महीने से अधिक लंबे चले ग्रीष्म अवकाश के पश्चात आए बच्चों का स्वागत शिक्षकों ने अलग-अलग तरीके से किया। कहीं पर विद्यालय को गुब्बारों से सजाया गया था कहीं पर रोली चंदन का टीका लगाकर माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। मध्याह्न भोजन के समय भी उनको खीर हलवा परोसा गया। जिससे बच्चे खुश दिखाई दिए। बच्चों को उत्सव जैसा माहौल दिए जाने के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा दिए गए थे। स्कूल खुलने पर बच्चों को पहले दिन मध्यान्ह भोजन में खीर हलवे तथा सुबह बच्चों का स्वागत माला फूल चंदन के टीके आदि से किया गया। अध्यापकों ने बच्चों को माला पहनाकर भी स्वागत किया। बता दें कि स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण का संचालन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जाएगा। जिसमें 6 से 14 आयु वर्ग के बच्च...