बोकारो, दिसम्बर 7 -- दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग टीआरडी एवं सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन विभाग ओर से रोलिंग ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण बोकारो होकर चलने वाली कई कोचिंग ट्रेन प्रभावित हुई है। आवश्यक रखरखाव कार्य 8 से 14 दिसंबर के बीच किया जाएगा। जिनमें कुछ ट्रेन रद्द व कई ट्रेनो को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है। झाड़ग्राम धनबाद झाड़ग्राम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18019/18020 का आंशिक समापन व प्रारंभ 8, 12 व 14 दिसंबर तक बोकारो में होगी। इस दौरान बोकारो-धनबाद-बोकारो खंड की परिसेवा रद्द रहेगी। आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12802 चंद्रपुरा राजबेरा खंड पर 8, 11 व 13 दिसंबर को ट्रेन के समय पर रहने के दौरान 30 मिनट तक नियंत्रित की जा सकती है। रद्द की गई ट्रेनो में मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 68046/68045 आसनसोल - आद्रा - आसनसो...